Welcome To Hell's Library

Downloading महानायक अमिताभ बच्चन (Mahanayak Amitabh Bachchan)

महानायक अमिताभ बच्चन (Mahanayak Amitabh Bachchan)

अमिताभ बच्चन भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे अकेले अभिनेता हैं जिन्हें देश के साथ-साथ विदेशों में भी सम्मान, लोकप्रियता और प्रतिष्ठा हासिल है। सन् 1969 में सात हिंदुस्तानी से आरंभ हुआ उनका फिल्मी सफर 70 साल की उम्र में आज भी बदस्तूर जारी है। इस उम्र में दूसरा कोई भारतीय नायके सक्रिय नहीं रहा। यह उनकी लोकप्रियता, बॉक्स ऑफिस संभावना और प्रतिष्ठा का ही चमत्कार है कि निर्माता-निर्देशक आज भी उन्हें फिल्म के केंद्र में रखकर कहानियाँ लिखवाते हैं। फिल्म का नायके कोई भी हो, अमिताभ की भूमिका लगभग हमेशा उस पर बीस ही पड़ती है।

अमिताभ बच्चन को देश-विदेश के दर्जनों सम्मान मिले हैं लेकिन वे सबसे बड़ा सम्मान उन दर्शकों का मानते हैं, जिन्होंने उन्हें सफलता के इस शीर्ष पर प्रतिष्ठापित किया है। यही बड़प्पन उनकी सफलता का राज है। अपनी लोकप्रियता के प्रति वे हमेशा निर्लिप्त नजर आते हैं और कभी अपनी प्रशंसा से उत्साहित नहीं होते, वरन विनम्रतापूर्वक इसका सारा श्रेय अपने निर्माता-निर्देशकों और दर्शकों पर डाल देते हैं।

इस ई-पुस्तक में उन्हीं शालीन महानायके के महाव्यक्तित्व को प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है। हमें ज्ञात है, इस व्यक्तित्व को शब्दों में बाँधना असंभव नहीं तो मुश्किल अवश्य है। किंतु हमें आशा है कि उनके बारे में इस ई-पुस्तक में प्रस्तुत सार-संक्षेप पाठकों को उन्हें जानने-समझने में उपयोगी होगा।